टेंपो की चपेट में आने से बालक की मौत पकड़ियार बाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खानूछपरा गांव में सड़क पार रहा तीन वर्ष का एक बच्चा टेंपो की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई।
खानूछपरा निवासी रामसनेही साहनी का पुत्र रामसमीर रविवार को गांव के चौराहे पर नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग को पार कर रहा था, तभी पकड़ियार की तरफ से आ रहे टेंपो की चपेट में आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टेंपो और चालक को थाने लेकर चली गई।
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
रामकोला/मेंहदीगंज। रामकोला थाना क्षेत्र के पपउर धूस गांव के सामने ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पपउर धूस गांव में माता काली का मंदिर है। वहां रविवार को कीर्तन-भजन हो रहा था। बताया जा रहा है कि कुस्मही गांव के बुधू यादव भी दर्शन-पूजन करने गए थे। पूजा के बाद रेलवे ट्रैक से होते हुए कहीं जा रहे थे। तभी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर रामकोला थाने के एसओ संजय कुमार मिश्र पहुंचे और शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
टेंपो की चपेट में आने से बालक की मौत